सत्य मार्ग से ही संभव है समाज विकास: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

कुम्हारी भिलाई में आयोजित गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री ं
विभिन्न विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ रूपए की सौगात
दुर्ग (ईएमएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कुम्हारी भिलाई में आयोजित गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यंमत्री ने यहां पहुंचकर गुरूघासीदास सतनाम मंदिर में पूजा अर्चना कर, प्रदेश के ढाई करोड़ जनता की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए लगभग 8 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद दुर्ग जिले में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरूवात यहां से किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 दिसम्बर से पुरे प्रदेश में गुरूघासीदास की जयंती हर्ष, उल्लास व श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। गुरूघासीदास संत शिरोमणी थे। बाबा जी ने सत्य का मार्ग पर चलकर प्रेम, समरसता, समानता और भाईचारा का राह दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सत्य के मार्ग पर चलता है, उसे जीत निश्चित रूप से मिलती है। बाबा जी के आशीर्वाद से राज्य में हम सरकार बनाने में कामयाब हुए हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सत्य मार्ग पर चलकर ही समाज का विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी का काम किया गया है। 16 लाख किसानों का लगभग 161 करोड़ रूपए का कर्जमाफ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोगों से आव्हान किया कि वे बाबा गुरूघासीदास के बताए वचन व मार्ग को आत्मसात कर, समाज के कल्याण में अपना योगदान देवें।
ईएमएस/मोहने/ 19 दिसंबर 2018