एम्स में मार्च तक हो जाएगी फैकल्टी की भर्ती

जून महीने तक पूरे 960 बेड शुरु होने की संभावना
भोपाल (ईएमएस)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में मार्च महीने तक फैकल्टी की भर्ती पूरी कर ली जाएगी।
इसके बाद जून के महीने तक सभी 960 बिस्तर पर मरीजों की भर्ती एवं इलाज का काम शुरू हो जाने की पूरी संभावना है।
यह जानकारी एम्स के डायरेक्टर डा. सरमन सिंह ने एम्स की इंस्टीट्यूट बॉडी (आईबी) के प्रेसीडेंट डॉ. वाइके गुप्ता को दी। डॉ. गुप्ता ने अपने पहले दौरे में बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी के 20, कैंसर सर्जरी के 20 व न्यूरो सर्जरी के 12 बेड के वार्डों का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने ओटी कांप्लेक्स में एक ओटी व आई बैंक का भी शुभारंभ किया। अब एम्स में कुल 574 बेड हो चुके हैं। पूरे बेड शुरू नहीं हो पाने की वजह से मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं। कई बार गंभीर मरीजों को भी भर्ती करने से मना कर दिया जाता है।
बता दें कि पहले दिसंबर तक सभी बेड शुरू करने की तैयारी थी। इसके बाद मार्च और अब जून कर दिया गया है। एम्स में कुल 305 फैकल्टी में करीब 170 रिक्त हैं। खाली पदों पर मार्च तक नियुक्तियां होनी हैं। नर्सेस के 1800 पदों में अभी आधे भी नहीं भरे हैं। ऐसे में जून से पहले सभी बेड शुरू करने में मुश्किल आ रही है। आईबी प्रेसीडेंट केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री होते थे। लेकिन, व्यस्तता के चलते उन्होंने अपनी जगह एम्स फार्माकोलॉजी विभाग के पूर्व एचओडी डॉ. वाईके गुप्ता को दो महीने पहले यह जिम्मेदारी दी गई है। यह एम्स में उनका पहला दौरा था।डॉ. गुप्ता ने एम्स के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा है कि फैकल्टी की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, भले ही पद खाली रहें। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से भी बात की। उन्होंने व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। इस दौरान अधीक्षक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव व उप निदेशक (प्रशासन) संतोष सोहगौरा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सुदामा/20दिसंबर2-18