इमारत गिरी, मरने वालों की संख्या तीन हुई

मुंबई। मुंबई के गोरेगांव में रव‍िवार को निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई है जबक‍ि 8 जख्मी हो गए हैं। ये इमारत गोरेगांव वेस्ट में आजाद मैदान के नजदीक बन रही थी। मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर राहत बचाव का काम शुरु कर दिया है। हादसे में मरने वालों में से दो की पहचान हो गई है। एक का नाम श्रवण कुमार गोरेमंडल ही ज‍िसकी उम्र 27 साल है। दूसरे का नाम सुभाष चव्हाण है ज‍िसकी उम्र 38 साल है। अस्पताल में भर्ती घायलों में से 4 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबक‍ि 4 अभी वहीं भर्ती हैं। ये इमारत म्हाडा कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के तहत बन रही थी। ज‍िस समय घटना घटी उस समय वहां लेबर काम कर रही थी। घटना की भयावहता को देखते हुए मौके पर सुबह ही नेशनल ड‍िजास्टर रैप‍िड फोर्स (एनडीआरएफ) पहुंच गई थी। मलबे में से लोगों का न‍िकालने का काम टीम ने पूरा कर द‍िया है। अभी इस बात की जांच होनी है क‍ि ये घटना कैसे घटी। इस घटना के दोषियों की भी पहचान होना बाकी है।
आशीष/23 दिंसबर 2018