मुंबई। साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी के मुनाफे में नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का चौथी तिमाही लाभ 142.92 करोड़ रुपए से बढ़ कर 155.76 करोड़ रुपए रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 352.84 करोड़ रुपए से 69.2 फीसदी अधिक 597.30 करोड़ रुपए रही। साथ ही इसका एबिटा 191.22 करोड़ रुपए से 22.12 फीसदी की बढ़त के साथ 233.52 करोड़ रुपए रहा। मुम्बई में स्थित प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी का कुल बुक किया गया क्षेत्र 1.31 लाख वर्ग फीट (मूल्य 263.32 करोड़ रुपये) से 10.68 फीसदी अधिक 1.45 लाख वर्गफीट (मूल्य 319.14 करोड़ रुपए) रहा। वहीं पूरे साल में देखें तो कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2017-18 में 458.80 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 में 78.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 816.93 करोड़ रुपए रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 1,292.01 करोड़ रुपए के मुकाबले 105.97 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,661.25 करोड़ रुपए रही।
सतीश मोरे/12मई