सैमसंग ने लॉन्‍च किया मेगा कैंपेन

भारत के सबसे भरोसेमंद मोबाइल और कंज़्यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रैंड सैमसंग ने आज देशभर में अपना डिजिटल कैंपेन #IndiaReadyActionलॉन्‍च किया है। यह कैंपेन जेनरेशन ज़ी औरमिलेनियल्सको अपने स्‍मार्टफोनसेवास्‍तविकभारतकेवीडियोबनाकरउन्हें शेयरकरने का मौका देगा, जिसका मकसद भारत से जुड़ी कुछ धारणाओं को बदलने का है।

आज से शुरु हो रहे, महीने भर चलने वाले कैंपेन #IndiaReadyActionके ज़रिए, भारत की जेनरेशन ज़ी (Gen Z) और मिलेनियल्सको वास्‍तविक भारत से जुड़ेअपने नज़रिए को प्रदर्शित करने वाले 60 सेकेंड के वीडियो को बनाने और शेयर करने को कहा जाएगा।सैमसंग द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि विदेशियों के मन में भारत को लेकर अभी भी कई तरह की धारणाएं हैं।