शो ‘हमारी बहू सिल्क‘,ज्वलंत मुद्दे पर जिंदगी से भरी एक हल्की-फुल्की कहानी लेकर आया ।यह कहानी एक स्मार्ट, युवा, मध्यमवर्गीय लड़की पाखी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार का सहारा बनने के लिए नौकरी की तलाश में निकलती है। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक बी-ग्रेड फिल्म एक्ट्रेस नताशा से होती है, जिसे उसके लुक के लिए तो सराहा जाता है, लेकिन उसकी कर्कश आवाज के चलते उसे नापसंद किया जाता है। ऐसे में इसे एक अवसर के रूप में देखते हुए पाखी, नताशा की आवाज बनने का फैसला करती है और वो नताशा के अभिनय वाली बी-ग्रेड फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट बन जाती है। नताशा के फैन्स को रिझाने के लिए वो अपनी आवाज का इस्तेमाल करती है और इस तरह अपने परिवार की जरूरतें पूरी करती है। चाहत पांडे इस शो में पाखी का लीड रोल निभाएंगी और नताशा के किरदार में खूबसूरत रीवा चौधरी अपना डेब्यू कर रही हैं। इस शो में अपना आकर्षण जोड़ते हुए हैंडसम ज़ान खान मेल लीड नक्श की भूमिका निभाएंगे जो एक 22 वर्षीय युवक हैं और फोटोग्राफी के बेहद शौकीन हैं। नक्श के परिवार का कैटरिंग का बिजनेस है और उन्हें फोटोग्राफी में नक्श की दिलचस्पी पर आपत्ति है। वो चाहते हैं कि नक्श भी अपने परिवार के व्यवसाय में हाथ बंटाए और उसे आगे बढ़ाए।