समर एडवेंचर कैंप २० से

ग्वालियर । जोश इको एडवेंचर स्पोट्र्स क्लब द्वारा विंडसर हिल्स में २० मई से समर एडवेंचर कैंप आयोजित होगा। १५ दिन तक संचालित रहने वाले इस कैंप में बालक-बालिका प्रतिभागी विभिन्न साहसिक खेल गतिविधियों के बारे में समझेंगे और सीखेंगे। क्लब के सचिव रवि रावत ने बताया कि कैंप के दौरान यहां पर योगा, आर्चरी, कराते, स्केटिंग, शूटिंग और फेंसिंग (तलवारबाजी) का आयोजन किया जाएगा। वहीं एडवेंचर के अंतर्गत प्रतिभागी कमांडो नेट, एटीबी बाइक, रोलर, सेगवे और आर्टिफिशियल बॉल क्लाइमिंग के साथ बैलेंस रोप, बर्मा ब्रिज और टेंट पिचिंग आदि गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।

राजेश शर्मा / १३ मई २०१९