यमन में धमाके में दो की मौत

एडेन, 13 मई (शिन्हुआ) यमन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत ताएज में रविवार को स्थानीय प्रशासन की इमारत के पास हुए धमाके में दो नागरिकों की मौत हो गई। 

सुरक्षा अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। 

सुरक्षा अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि स्थानीय प्रशासन की इमारत के पास गमाल स्ट्रीट में आईडी विस्फोट हुआ। इस हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई तथा अन्य तीन घायल हो गए जिसमें स्थानीय युवा कार्यकर्ता बासेम मंसूर भी शामिल है। 

सूत्रों के मुताबिक घायलों को एंबुलेंस के जरिए ताएज के रावदाह नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय सरकार ने सुरक्षा बलों द्वारा धमाके की जगह सील किए जाने और अन्य विस्फोटकों की तलाश किए जाने की पुष्टि की है। 

अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यमन की सरकार को विश्वास है कि इस घटना के पीछे हिंसा फैलाने वाले तत्वों का हाथ है।