रायपुर,। योग प्राण विद्या रायपुर द्वारा वैशाख पूर्णिमा को सामूहिक ध्यान साधना शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह दस बजे से 11.30 बजे तक रजवाड़ा हॉल देव चावर में रविवार 19 तारीख को रखा गया है। इसमें हिस्सा लेकर आप आध्यात्मिक, शारीरिक व मानसिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
दामोदर/मंजू/13मई