पहली मंजिल से गिरी 6 वर्षीय बच्ची, मौत


नई दिल्ली । उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में शनिवार सुबह पहली मंजिल से गिरकर 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। उसकी पहचान किरण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार किरण हर्ष विहार के गली नंबर-13 में रहती थी। उसके परिवार में पिता बिजेंद्र, मां समेत अन्य सदस्य हैं। उसके पिता मजदूरी करते हैं। शनिवार सुबह बिजेंद्र काम पर चले गए और मां छोटे बच्चे को लेकर बाहर चली गई। तभी बच्ची खेलते हुए छत पर पहुंच गई और स्टूल पर चढ़कर ग्रिल से नीचे झांकने लगी। इस दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह पहली मंजिल से नीचे गिर गई।
संदीप/देवेन्द्र/13/मई/2019