बेदी का नाम सूची से गायब, सेल्फी लेते रहे अधिकारी

नई दिल्ली | पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी रविवार की सुबह जब वोट देने पहुंचे तो पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची से गायब है।हद तो यह कि उनकी समस्या सुलझाने की बजाय वहां मतदान अधिकारी उनकेसाथसेल्फी लेने में व्यस्त हो गए। बेदी ने पर्ची की तस्वीर के साथ रविवार को ट्वीट किया, “मैं बहुत दुखी व अपमानित हूं कि नीचे दी गई हमारी पर्ची 24/2/19 के अनुसार हमारा नाम मतदान बूथ में नहीं है…मुझे समझ में नहीं आया कि क्या करूं, क्योंकि मतदान अधिकारी और पुलिस के लोग मेरे साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे। मैंने इतना अपमानित कभी महसूस नहीं किया…बस भारतीय लोकतंत्र के लिए।’बेदी अकेले नहीं हैं, जो बिना मतदान किए लौट गए। दिल्ली में कई सारे लोगों का यही अनुभव रहा। द्वारका निवासी अशोक वर्मा ने शिकायत की कि उनके पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब है। उन्होंने कहा, “2014 में मैंने मतदान किया था और यह हैरान करने वाला है कि इस बार मेरे पूरे परिवार का नाम गायब है।