सोनिया गांधी पर गलत टिप्पणी करने वाले विधायक पर केस दर्ज

रायपुर । भाजपा की आईटी सेल के माध्यम से भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा ने सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रायपुर की पंडरी पुलिस ने सोनिया गांधी की छवि को धूमिल करने और उनकी लोकप्रियता को नुकसान पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है। जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उसमें 2 साल की सजा का प्रावधान है। विधायक शिवरतन शर्मा ने अपराध दर्ज होने के बाद कहा कि उन्हें बयान की कोई जानकारी नहीं है। जबरदस्ती फंसाया जा रहा है।
एसजे/सोनी/13मई19