सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को लताड़

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान बरामद की गई नगदी को संबंधित राज्यों की राज्य सरकारों ने वापस कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस जानकारी पर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 303 करोड़ रुपए की नगदी बरामद हुई थी। चुनाव आयोग ने 1500 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए थे। इसमें से केवल तीन मामलों में ही शिकायत दर्ज की थी। बाकी सभी मामले खत्म कर दिए गए।
कर्नाटक सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई हो रही थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में बेल्लारी में एक व्यक्ति के पास से 20 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई थी उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हैं हाई कोर्ट ने एफआईआर को निरस्त करने का आदेश दिया था। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एनवी रमाना और एमएम शांतानागौडर की खंडपीठ ने कहा जब, जप्त राशि को लौटाना ही था तो उसे जप्त क्यों किया गया।सुप्रीम कोर्ट ने बरामद की गई सभी बेहिसाब नकदी और दर्ज मामलों की पूरी डिटेल कोर्ट में पेश करने के निर्देश सरकार को दिए हैं।
एसजे/सोनी/13मई19