शिमला के हैरिटेज ग्रांड होटल में आग लगी

शिमला 13 मई(वार्ता) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कालीबाड़ी हिल्स स्थित केंद्र सरकार के हॉलीडे होम हैरिटेज ग्रांड होटल में कल रात आग लग गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना मध्यरात्रि करीब 00.45 बजे हुई। आग लगने से होटल का मायो ब्लाक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मॉल रोड छोटा शिमला और बोइलुगंज से छह से अधिक दमकलों को मौके पर रवाना किया गया, लेकिन पानी की कमी के कारण नलों में पानी का दबाव नहीं होने से आग बुझाने के काम में दिक्कतें आयी।

शिमला उपायुक्त राजेश्वर गोयल और पुलिस अधीक्षक ओमापति जामवल और निगम आयुक्त पंकज राय भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में लगे अग्निशमन कर्मी, पुलिस और सेना के जवानों की मदद की। तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि शहर के विभिन्न स्थानों से दिखाई दे रही थी। केंद्र सरकार के वीवीआईपी अधिकारियों की सुविधा के लिए बने आवासगृह के मायाे ब्लॉक हाल ही में नयी साज-सज्जा के साथ नवीनीकृत किया गया था।

सूत्रों के मुताबिक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।