मॉस्काे 13 मई (स्पूतनिक) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मॉस्को की यात्रा रद्द कर ब्रूसेल्स के लिए रवाना हो गये लेकिन उनका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव से सोची में मिलने का पूर्वनिर्धारत कार्यक्रम है।
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि श्री पोम्पियो रविवार देर रात ईरानी समस्या सहित कई आवश्यक विषयों पर अपने ब्रिटेन, जर्मन और फ्रांसीसी सहयोगियों के साथ चर्चा करने के लिए ब्रूसेल्स रवाना हो गये। ब्रूसेल्स के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मंगलवार को सोची जायेगी , जहां वह श्री पुतिन और श्री लावरोव से मुलाकात करेंगे।
अमेरिकी शीर्ष राजनयिक की वेनेजुएला, ईरान, सीरिया और उत्तरी कोरिया सहित वैश्विक मुद्दों पर बड़े स्तर पर संबोधित करने की उम्मीद है और इस पर रूसी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के साथ बातचीत करेंगे।