‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की अभिनेत्री रिया शर्मा ने परदे पर अपनी दमदार उपस्थिति और मिष्टी की अपनी छवि के साथ दर्शकों के दिलोदिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ रही हैं। रिश्तों और शादी पर प्रगतिशील सोच प्रस्तुत करने वाला यह शो अब मैरिटल कोर्टशिप की बात कर रहा है। कुणाल को जानने की मिष्टी की मांग ने दोनों ही परिवारों के बूढ़े-बुजुर्ग परेशान हो जाते हैं, लेकिन वह जल्दी ही इसके लिये मान जाते हैं। इस कॉन्सेप्ट को प्रस्तुत करने में अहम भूमिका निभा रहीं, रिया का मानना है कि मिष्टी का किरदार देश में आज के जमाने के किसी भी युवा की तरह है।
वह कहती हैं, ‘’मिष्टी अपने आप में रहने वाली, लेकिन समझदार लड़की है। भले ही मिष्टी कम बोलती है लेकिन अपनी बात को रखने में पीछे नहीं हटती और काफी मजबूत इरादों वाली लड़की है।