कोठी, मसौली बाराबंकी । थाना कोठी प्रभारी की कार्यशैली क्षेत्रवासियों को रास नही आ रही है। एक तरफ जहां कप्तान के आदेश को भी थाना प्रभारी नही मान रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लूट की घटनाओं को भी पचाने में थाना प्रभारी को महारथ हासिल है। जानकारी के अनुसार, जब से थाना प्रभारी कोठी अमरनाथ सिंह ने चार्ज सम्भाला है उसके बाद से चोरी और लूट की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। बीती 24 अप्रैल को भानमऊ के निकट माजीपुर चौराहे पर राम विलास के होटल पर दिन दहाड़े मारपीट के साथ लूटपाट हुई। मारपीट में घायल पीड़ितों ने जब थाने पर जा करके दबंगो के विरुद्ध मारपीट व लूटपाट की लिखित तहरीर दी तो थाना प्रभारी ने कोई भी कार्यवाही नही की। इसके बाद दूसरे दिन पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगायी। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कोठी को मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही के आदेश दिये। लेकिन कप्तान का आदेश भी थाना प्रभारी ने नही माना। पीड़ित लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन थाना प्रभारी पीड़ित से यह कह रहे हैं कि तुम्हारा मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा लेकिन उसमें लूट की बात तहरीर से हटा दो।
वहीं इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी कोठी से जानकारी की गयी तो थाना प्रभारी का कहना था कि दो पक्षो में मारपीट हुई थी लूट की कोई वारदात ही नही हुई जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।