मन्दिर गोविन्द भगवान में मनाई गंगा सप्तमी:महाआरती

हाथरस । घण्टाघर स्थित मन्दिर श्री गोविन्द भगवान में गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर जीवन दायिनी गंगा मां की पूजा अर्चना तथा प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गंगा मां का भव्य श्रृंगार व फूल बंगला तथा महा आरती की गई। महाआरतीकर्ता के रूप में समाजसेवी जगदीश पंकज साइकिल वाले थे। गंगा महारानी का भजन कीर्तन भी हुआ। महाआरतीकर्ता जगदीश पंकज ने कहा कि धरती पर साक्षात पांच देवी देवताओं में गंगा मां भी है। यह जीवन दायिनी गंगा मां पूरे देशवासियों को खुशहाली देती है व अविरल अमृत धारा मोक्ष प्रदान करती है। हम परम सौभाग्यशाली हैं कि हमें गंगा व यमुना के बीच जन्म मिला है।
इस अवसर पर श्री पंकज का शॉल उढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रदीप गुप्ता, प्रबन्धक शैलेन्द्र सर्राफ, महामंत्री बांकेबिहारी वार्ष्णेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय, आक्रोश वार्ष्णेय, शशांक गुप्ता, गोविन्द गुप्ता, रोबिन वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष तरूण पंकज आदि भक्तजन उपस्थित थे।
ईएमएस/मोहने/13 मई 2019