मजबूरी की सरकार बनाने के लिए निकले है महागठबन्धन के नेता : विजय रूपाणी –

:: राहुल को ‘प्रधानमंत्री उम्मीदवार’ नहीं मान रहे, सभी अपने-अपने सिर पर साफ़ा बांधे घूम रहे है ::
इन्दौर । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को इन्दौर में कहा कि सुरक्षित और विकसित भारत का निर्माण कर आतंकवाद-नक्सलवाद को कोई जवाब दे सकता है तो वो है नरेंद्र मोदी। मोदीजी के डर से महागठबंधन के नेता मजबूरी की सरकार बनाने निकले है। सबके सरदार राहुल गांधी है, जो अपने सिर पर साफ़ा बांध कर निकले है, लेकिन कोई भी दल इन्हें ‘प्रधानमंत्री उम्मीदवार’ नहीं मान रहा है, सभी अपने-अपने सिर पर साफ़ा बांध कर घूम रहे है।
मुख्यमंत्री रूपाणी सोमवार को लाभ मंडपम् में राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा कार्यक्रम को सम्बोध‍ित कर रहे थे। अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने की। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कहा कि मेरे जैसे छोटे से जैन समाज के कार्यकर्ता को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया ये भाजपा व मोदीजी के कारण ही संभव हो पाया, बाकी अन्य दलों में जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद के आधार पर अवसर मिलता है। आपने कहा कि अहिंसा, अपरिग्रह हमारी मान्यता है। उन्होंने कि इस देश का सर्वांगीण विकास के लिये इस बार के चुनाव कुछ अलग है। मुद्दे अलग है, किसके हाथ मे देश सुरक्षित है, इसकी रक्षां कौन करेगा, इसके लिए देश को मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, कौन दे सकता है मजबूत प्रधामनंत्री ? सिर्फ देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ही हमारे मजबूत प्रधानमंत्री हो सकते है। हमारे चौकीदार नरेन्द्र मोदी देश की सेवा चौकन्ने होकर करते है, 18 घंटे काम करते है, कभी बीमार भी नही पड़े। उन्होंने गुजरात के विकास के लिए काफी परिश्रम किया है, ऐसे चौकीदार जो सोते नही है ताकि देश की जनता आराम से सो सके, इसलिये हमेशा चौकन्ने रहते है। वहीं दूसरी और महागठबंधन नहीं ठगबंधन की जमात है, जोर-जोर से चिल्ला रहे है मोदी हटाओ-मोदी हटाओ.. इस ठगबंधन में लालू है, जो जेल में है। ममता दीदी ने बंगाल को कंगाल कर दिया है, बांग्लादेशी घुसपैठियों को सुविधाऍं देकर बंगालियों का हक़ मार रही है। मायावती उत्तर प्रदेश की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों में से एक है। पूरे प्रदेश में सिर्फ हाथी की प्रतिमाएं बनवाती रही, सड़के, स्कूल, अस्पताल नही बनवा पायी। मुलायमसिंह की साईकल पंचर हो गयी। इन सबके सरदार राहुल गांधी है, इनकी भ्रष्टाचारी मंडली का सबको पता है। जो अपने सिर पर साफ़ा बांध कर निकले है, लेकिन कोई भी दल इन्हें प्रधानमंत्री नही मान रहा है, सभी अपने सिर पर साफ़ा बांध कर घूम रहे है। रूपाणी ने कहा मध्यप्रदेश की बात तो आप सब ही जानते है, 3 महीने की सरकार में घोटाले होने लगे है, ये अस्थिर सरकार है। स्थिर और मजबूत सरकार देश में अगर कोई दे सकता है तो वो है नरेंद्र मोदी। सुरक्षित और विकसित भारत अगर कोई दे सकता है तो वो है नरेद्र मोदी, आतंकवाद-नक्सलवाद को कोई जवाब दे सकता है तो वो है नरेंद्र मोदी। मोदीजी के डर से ये सब मजबूरी की सरकार बनाने निकले है।
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन व भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने भी राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा विषय पर उपस्थित जैन समाज के प्रबुद्धजनों के समक्ष अपने विचार रखे। नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने भी राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा विषय पर बोलते हुए कहा कि इन पांच वर्षों में राष्ट्रवाद को शिखर पर रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एनडीए सरकार ने काम किया है। भाजपा देश का एक मात्र राजनैतिक दल है, जो राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर कार्य करता है। हमारे लिये राष्ट्र से ऊपर कोई नहीं है। कार्यक्रम में पद्मश्री अभय छजलानी, पीयूष जैन, भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी, विमल नाहर, अजीत लालवानी, भगवतसिंह नागोरी, वल्लभभाई पटैल, अश्विन शाह, डॉ. योगेश शाह, होलास राय सोनी, दीपक जैन, टीनू, भारत पारख, अतुल बघेरवाल, मनोज काला, सुदर्शन जैन, प्रिन्सपाल टोंग्या, सुबोध जैन, राजेश भंडारी, शांता भामावत, अशोक डांगी, दिलीप पाटनी, अनिल भोजे, अजय जैन, प्रदीप बडजात्या, अशोक बडजात्या, राजकुमार पाटोदी, मनोज टोंग्या, पदमा भोजे, राजू जैन, अरूण मोदी सहित बड़ी संख्या में जैन समाज का प्रबुद्धवर्ग उपस्थित थे।
प्रकाश//13 मई 2019