पाक के फरेब से भारतीय छात्रों को बचाने के लिए केंद्र ने जारी की तेतावनी

नई दिल्ली (ईएमएस)। पाक अधिग्रहीत जम्मू-कश्मीर के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में भारतीय छात्रों को प्रवेश देने की पाकिस्तान की साजिश से सतर्क करते हुए केंद्र सरकार ने छात्रों को ऐसे फर्जी संस्थानों से बचने की सलाह दी है। इन शैक्षणिक संस्थानों द्वारा दी जाने वाली डिग्री पूरी तरह से फर्जी है। यूजीसी या एमसीआई जैसे संस्थानों से इनकी कोई सम्बद्धता नहीं है। पाकिस्तान की इस चाल को भारतीय युवाओं को लुभाने की एक नई साजिश के रुप में देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रिपोर्ट पर इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि पाक अधिग्रहीत जम्मू-कश्मीर में कुछ ऐसे फर्जी उच्च शिक्षण संस्थान संचालित किए जा रहे है, जो भारतीय छात्रों को प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इन संस्थानों द्वारा दी जाने वाली डिग्रियां पूरी तरह से फर्जी हैं। इनमें विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज और इंजीनियरिंग कालेज जैसे फर्जी संस्थान शामिल है।
यूजीसी से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक पहली बार उनकी ओर से इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पाक अधिग्रहीत में छात्रों में भारतीय नामों से मिलते जुलते कई उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने का दावा किया जा रहा है। बेवसाइट के जरिए इनमें प्रवेश के लिए छात्रों को ढेर सारे लुभावने आफर दिए जा रहे है। सूत्रों की मानें तो भारतीय छात्रों को पाकिस्तान की इस साजिश से बचाने के लिए पहले से अलर्ट किया जा रहा है। साथ ही इन वेबसाइट से सर्च करने वाले छात्रों पर नजर भी रखी जा रही है।
अनिरुद्ध, 14 मई 2019