हैदराबाद । प्रसव पीड़ा की आपातकालीन सूचना के बाद हैदराबाद स्थित हवाईअड्डे पर एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। लैंडिंग के बाद चिकित्सकों के एक दल ने विमान के भीतर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। अपोलो हॉस्पिटल ने बताया कि भारत होकर मनीला जा रही अंतरराष्ट्रीय उड़ान की आठ मई को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इससे पहले हॉस्पिटल को महिला के प्रसव पीड़ा के बारे में जानकारी दे दी गई थी। सभी सुरक्षा जांच के बाद चिकित्सकों की टीम विमान में पहुंची और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। बच्ची की किलकारी विमान में गूंज उठी। अस्पताल ने कहा कि प्रसव के बाद गर्भनाल को वैसे ही छोड़ना पड़ा, क्योंकि सर्जरी ब्लेड को विमान में नहीं ले जाया जा सकता था। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें आगे के इलाज के लिए शहर के अपोलो क्रैडल अस्पताल ले जाया गया। वहां गर्भनाल को काटकर सुरक्षित अलग कर दिया गया। अब जच्चा व बच्चा पूरी तरह सुरक्षित हैं और आगे की यात्रा कर सकते हैं।
अनिरुद्ध, 14 मई 2019