रेलवे स्टेशन पर खोली प्याऊ

छतरपुर । सामाजिक सरोकार के लिए प्रसिद्ध छतरपुर के महर्षि विद्या मंदिर के द्वारा महर्षि विश्व शांति आंदोलन के अंतर्गत शहर के रेलवे स्टेशन पर एक जल प्याऊ खोलकर जल संरक्षण पर संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन ने प्राचार्य सीके शर्मा की मौजूदगी में यहां ठण्डे पानी के लिए आधा दर्जन मटके रखे और यात्रियें को अपने हाथ से पानी पिलाकर इस प्याऊ का शुभारंभ किया। महर्षि विद्या मंदिर प्रतिदिन इन मटकों को भरवाने का काम भी करेगा। स्टेशन पर ही आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्राचार्य सीके शर्मा ने कहा कि इस कार्यकम का उद्देश्य लोगें के बीच जल संरक्षण का संदेश देना भी है। उन्होंने स्टेशन पर मौजूद लोगें को पानी बचाने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने की सलाह दी।
13 मई 2019