चतरा,।बिजली के तार गिरने की घटना ने एक शख्स की जीवन लीला को छिन लिया। चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के डाढी गांव में एक शख्स अपने घर के बाहर दैनिक कार्य को निपटा रहा था, तभी अचानक से बिजली का तार टूटा और उनके शरीर से टकरा गया। जिससे 45 वर्षीय दशरथ महतों की मौत मौके पर ही हो गयी। बिजली का तार गिरने से उसका पूरा शरीर झूलस गया और घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही इस व्यक्ति की मौत हुयी है।
सिन्हा/2.10/13मई19