जयपुर । राजस्थान में मौसम विभाग ने बुधवार तक मौसम बिगडऩे की चेतावनी दी है मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में बवंडर, बादल गर्जना और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम का यह मिजाज अगले बुधवार तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है इन इलाकों में 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह परिवर्तन आया है प्रदेश में भीषण गर्मी के दौर के बीच मौसम का पलटी खाना जारी है बीती रात तापमान में उतार-चढ़ाव रहा, हालांकि अधिकतर स्थानों पर चार डिग्री तक की गिरावट आई है।
अशोक शर्मा/ 5:40 बजे/ 13 मई , 2019