चुनाव मोदी उप्र दो बलिया

प्रधानमंत्री ने विपक्ष को खुली चुनौती देते हुये कहा कि उनमें से कोई यह बताये कि उनके पास(श्री मोदी) बेनामी संपत्ति, फार्म हाऊस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, विदेशी बैंक में खाता और संपत्ति, महंगी गाड़िया या कोई बंगला है क्या। 
श्री मोेदी ने कहा कि महामिलावटी दल कोई दिन ऐसा नही जब उन्हें गाली नही देते हैं। छह चरणों के मतदान के बाद विपक्ष बौखला गया है और उनके चेहरों पर हताशा साफ देखी जा रही है। गालियों को वह उपहार मानते है और इसका जवाब जनता देगी मोदी नही। उन्होंने कहा कि हताशा में महामिलावटी दल मोदी की जाति पूछ रहे है। वह अनेक चुनाव लड़े और लड़ाये हैं लेकिन कभी जाति का सहारा नही लिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अति पिछड़ी जाति में पैदा हुये है और हिन्दुस्तान को दुनिया में अगड़ा बनाने का उनका लक्ष्य है। सरकार ने लोगों को घर, शौचालय, बिजली और अन्य सुविधाये किसी को जाति पूछकर नही दी है।
श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबी और पिछड़ेपन को जीया है जबकि महामिलावटी दलों ने सत्ता में आने पर लोगों को लूटा है और धोखा दिया है जिसकी जानकारी लोगों को है। उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति करने वाले नेता सत्ता में आने पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिये बंगले और महल बनाये है और नामी बेनामी संपत्ति जमा की है जिसकी विभिन्न एजेन्सियां अब हिसाब ले रही हैं।