राहुल गांधी उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पहुंचे

उदयपुर 14 मई (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक चुनावी दौरे के दौरान आज उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पहुंचे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गांधी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत मध्यप्रदेश में चुनावीं सभाओं को संबोधित करने के लिए जाते समय पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे डबोक हवाई अड्डे पहुंचे जहां उनका कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। 

श्री गांधी पांच-दस मिनट रुकने के बाद मध्यप्रदेश के नीमच के लिए रवाना हो गये जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह उज्जैन एवं खंडवा में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।