एसटीएफ ने मैनपुरी से इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

लखनऊ 14 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने मंगलवार को मैनपुरी से 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, (एसटीएफ) अभिषेक सिंह ने यहां बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर ने सूचना दी की पिछले तीन वर्षो से फरार और 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश जितेन्द्र यादव मैनपुरी के शहर कोतवाली क्षेत्र में आने वाला है। 
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर एस0टी0एफ0 की टीम करहल चौराहे पर पहुंची। वहां एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखायी दिया। मुखबिर द्वारा उसकी पहचान बदमाश जितेन्द्र यादव के रूप में की गयी। इस बीच एस0टी0एफ0 की टीम ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह पीछे की तरफ भागने लगा। टीम ने घेराबन्दी कर उसे पकड़ लिया। 
उन्होंने बताया कि बदमाश जितेन्द्र यादव मैनपुरी में शहरकोतवाली क्षेत्र के नगरिया गांव का निवासी है। उसके पास 
दो मोबाइल फोन तथा मात्र 510 रूपया बरामद हुआ। मामले की छानबीन की जा रही है।