तीन दिवसीय श्रीलक्ष्मी नृसिंह महायज्ञ आज से

जबलपुर, १४ मई । श्री नृसिंह मंदिर आदि शंकराचार्य चौक शास्त्री ब्रिज में तीन दिवसीय श्रीलक्ष्मी नृसिंह महायज्ञ १५,१६ एवं १७ मई को आयोजित है। आयोजन समिति की ओर से डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज की पावन उपस्थिति में प्रतिदिन प्रातः सहस्त्राभिषेक, सहस्त्रार्चान मंत्रराज का जाप, हवन-तर्पण-मार्जन एवं संध्या महाआरती होगी। १७ मई को भगवान नृसिंह का प्राकटेत्सव मनाया जायेगा। आयोजन समिति के श्याम साहनी, शरद काबरा, कमलजीत परमार, अशो मनोध्या, हैप्पी, प्रवेश खेड़ा आदि ने उपस्थिति की अपील की है।
खान // नम्रता // १४ मई २०१९ // ९.०२