शातिर अपराधी गिरफ्तार

डोंबिवली,। कल्याण क्राइम ब्रांच ने मंगलवार दोपहर एक शातिर अपराधी को फ़िल्मी स्टाइल में पीछा कर उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम शिवाजी किसन कालन (25) है और उसे मानपाड़ा पुलिस ने एक साल के लिए तड़ी पाड़ किया था. मिली जानकारी के अनुसार कल्याण कल्याण क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजू जॉन को गुप्त जानकारी मिली थी कि कालन अपने घर दुटणे गांव, बदलापूर पाईप लाईन रोड, मानपाडा, डोंबिवली पूर्व में आने वाला है. जॉन के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस उप निरीक्षक निलेश पाटील, पुलिस उप निरीक्षक नितीन मुदगुन, पुलिस हवालदार दत्ताराम भोसले, राजेंद्र खिलारे राजेंद्र घोलप, निवृत्ती थेरे और हरिश्चंद्र बंगारा की टीम ने शिवाजी कालन के घर को चरों तरफ से घेर लिया. इस बीच कालन को पुलिस के आने की जानकारी मिल गई और वह पुलिस को चकमा देते हुए अपने घर की खिड़की से कूदकर पीछे जंगल की ओर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने भी उसका पीछा करते हुए उसे धर दबोचा और मानपाडा पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया है कि कालन शातिर अपराधी है. उसपर मानपाडा पुलिस थाना में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.
संतोष-९.००/१४/मई/२०१९/