मण्डला । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मंडला संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत 23 मई को होने वाली मतगणना के मददेनजर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए की जा रही आवश्यक तैयारियों का विस्तार से निरीक्षण किया। डॉ. जटिया ने निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल में विधानसभावार बनाए जा रहे मतगणना कक्षों को देखा। उन्होंने मतगणना कक्षों तथा परिसर में की जा रही बेरिकेटिंग की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईई पीडब्ल्यूडी श्री पटले को मतगणना स्थल में मशीनों के लाने-ले जाने के लिए निर्धारित मार्ग की व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना के दिन परिसर में प्रवेश के लिए निर्धारित किए जा रहे अलग-अलग मार्गों पर भी विस्तार से चर्चा की। डॉ. जटिया ने मतगणना स्थल में पार्किंग की व्यवस्था पर भी विस्तृत निर्देश दिये।
स्ट्राँग रूम की सुरक्षा का भी हुआ निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जटिया ने परिसर स्थित स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्राँग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बलों, सीसीटीव्ही द्वारा की जा रही निगरानी आदि से संबंधित व्यवस्थाओं को देखा। पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार ने तीनों विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुलेखा उईके, एसडीओपी एव्ही सिंह, प्राचार्य आरके परोहा, सीएमओ नगरपालिका दिनेश बाघमारे तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।