15 जून तक पूर्ण करायें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्य- लाकरा

मवई में आयोजित जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत के निर्देश
मण्डला । मवई में आयोजित जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे. समीर लाकरा ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 15 जून तक शत-प्रतिशत आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये। साथ ही वर्ष 2019-20 के लिए 1978 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसका जनपद स्तर पर एडीईओ, पीसीओ उपयंत्री एवं विकासखण्ड समन्वयक पीएनवाय द्वारा हितग्राहियों का चयन कर भौतिक सत्यापन के उपरांत ग्रामसभा में अनुमोदन कराया जाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई एसएस मरावी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा युवराज झारिया, समग्र स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक पवन स्वर्णकार, परियोजना अधिकारी संदीप चौधरी एवं सहायक परियोजना अधिकारी आरपी नामदेव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मनरेगा की समीक्षा करते हुए श्री लाकरा ने कहा कि मवई विकासखण्ड में लेवर बजट के लक्ष्य के विरूद्ध 72 प्रतिशत उपलब्धि रही है जिसे और बढ़ाने का प्रयास किया जाये। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत मेढ़बंधान, कपिलधारा कूप आदि कार्यों को शीघ पूर्णं कराने के निर्देश दिये। मनरेगा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास की कार्यपूर्णता में कम प्रगति पर 10 दिवस का समय दिया जाकर प्रगति के निर्देश दिए गए। हितग्राहीमूलक कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सभी निर्माण कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व पूर्ण कराये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में उपलब्धि औसत से कम है एक माह के अंदर उपलब्धि स्तर बढ़ायें। अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए श्री लाकरा ने कहा कि घरेलू शौचालय निर्माण व उपयोग में कुल 473 लक्ष्य के विरूद्ध 432 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं शेष कार्यों को भी जल्द पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्मित शौचालयों के जियोटैग फोटोग्राफ किया जाना है, जिसमें 16559 लक्ष्य के विरूद्ध में 15580 जियोटैग पोर्टल पर अपडेट हुए हैं, शेष कार्यों की जियोटैग 8 जून तक पूर्ण किए जायें। स्वच्छताग्राही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री लाकरा ने निर्देशित किया कि बीएलएस 2012 में सभी घरें का मोबाईल एप से सत्यापन एवं अपडेशन की कार्यवाही पूरी की जाये। बैठक में नदी पुर्नजीवन बुढ़नेर नदी के कार्य एवं डीपीआर की प्रगति की समीक्षा की गई।