मण्डला । दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष अमरसिंह झारिया एवं महासचिव आर. के. मण्डाले ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि दिनांक 18 मई 2019 दिन शनिवार को मण्डला एवं नैनपुर में भगवान बुद्ध की 2563वीं जयंती वर्ष (त्रिगुण पावन पूर्णिमा) मनाई जायेगी। न ही वेरेन वेरानि समन्तीय कदाचन । अवेरेन च सम्पन्ति एस धम्मो सनन्तनो । बैर से बैर कभी शांत नहीं होता, अबैर से बैर शांत होता है । यही संसार का सनातन यिम है- भगवान बुद्ध । मण्डला झण्डा चौक में सुबह 7 बजे विश्व शांति बुद्ध विहा में महापरित्राण पाठ, बुद्ध वंदना, धम्म वंदना, संघ वंदना, त्रिशरण, पंचशील पाठ, संकल्प महामंगलसुत, जयमंगल, अठगाथा मेत्ताभावना, पश्चात समापन होगा एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर चौक में पहुंचकर भारतीय संविधान के शिल्पकार “भारत रत्न” बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित माल्यार्पण किया जायेगा एवं उनका ऐतिहासिक कदम जो येवला में अपने 32 वर्ष पूर्व की गई प्रतिज्ञा को उन्होंने नागपुर की दीखा भूमि में 14 अक्टूबर 1956 को अपने 10 लाख अनुयाईयों के साज्ञ मानवतावादी बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी, ऐसे महापुरूष को भी हमें याद रखना है एवं उनके बताये मार्ग पर चलना है । उधर नैनपुर बौद्ध विहार में बुद्ध जयंती मनायी जायेगी । जयंती मनाने दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रादेशिक सचिव दिलीप सोमकुंवर अध्यक्ष सुरेश बंसोड, उपाध्यक्ष अमरसिंह झारिया, अज्जाक्स अध्यक्ष आर. के. चौधरी, महासिचव आर. के. मण्डाले, एस.व्ही. चवहाण, पी.एन. मेश्राम, राजेश मेश्राम, पी.आर. वैद्य, शरद मेश्राम, गजेन्द्र खोब्रागढ़े, कोषाध्यख रेखा मेश्राम, प्रजावति खोब्रागढ़े, डी.एच. बेलेकर, दीपक प्रकाश चौधरी, श्यामाचरण चौधरी, अनिल मेहरा, नैनपुर के ओ.पी. चौहान, नंदा मेश्राम, कमल वरकड़े, त्रिवेणी काम्ले, मुलायम चंद देशिया, तिलक वट्टी ने अधिक से अधिक संख्या में श्वेत वत्र धारण कर बुद्ध जयंती में उपस्थित होने की अपील की है ।