मतदाता के पास राजनेताओं के काम को आंकने का माध्यम होना जरूरी :अतुल मलिकराम

राजनेताओं के काम को डिजिटल रूप से आंकने व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी तमाम ख़बरों का भंडारण रखने वाली ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट ट्रूपल डॉट कॉम जल्द ही देश की टॉप न्यूज़ वेबसाइट्स में खुद का नाम शामिल कराने के लिए आश्वस्त है. ये दावा हैं ट्रूपलडॉटकॉम के को-फाउंडर अतुल मलिकराम का जिनका मानना है कि देश के हर मतदाता के पास उनके प्रतिनिधियों के काम को आंकने का एक माध्यम होना बेहद जरूरी है

अतुल मलिकराम,का कहना हैं कि ट्रूपलडॉटकॉम के अपने आप में देश का एक ऐसा पहला प्लेटफार्म हैं जो हर मतदाता को डिजिटल रूप से उनके प्रतिनिधियों के काम का आकलन करने का अवसर प्रदान करता है। विशेषरूप से राजनीतिक पहलुओं पर गहरी नजर रखने वाला यह मंच खेल, व्यापार और मनोरंजन के क्षेत्र से जुडी महत्वपूर्ण ख़बरों को भी सांझा करने का काम करता हैं।

 राजनेताओं के काम का आकलन शायद ही कोई कर रहा हैं। कुछ सरकार का राग गा रहे हैं तो कुछ विरोध कर रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ उनको उनके क्षेत्रीय नेताओं के कामों से अवगत कराने का काम कोई नहीं कर रहा हैं, ट्रूपलडॉटकॉम ने इसी काम का जिम्मा उठाया हैं। हम अपने कंटेंट और उन्हें पेश किए जाने की प्रक्रिया को भी सबसे भिन्न समझते हैं। टिक टोक टिक या आमने सामने जैसे यूनिक कांसेप्ट के साथ इंटरव्यू या ख़बरों को दिखाए जाना ही हमें अन्य न्यूज़ पोर्टल्स से अलग बनता हैं।