जावरा/बड़नगर। अभी तक प्रदेश में हुए तीन चरणों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मतदाताओं का अच्छा समर्थन व आशीर्वाद मिला है। चारो ओर से एक ही नारे की आवाज आ रही है मोदी-मोदी। यह चुनाव सांसद चुनने का नही बल्कि देश के भविष्य और भाग्य का फैसला करने का चुनाव है। चौथे चरण के चुनाव की सफलता के लिए भी कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने मंगलवार को उज्जैन के बड़नगर में रोड़ के दौरान संबोधित करते हुए कही।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह मंगलवार को मंदसौर लोकसभा एवं उज्जैन लोकसभा में चुनाव प्रचार पर थे। उन्होंने मंदसौर लोकसभा के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में जावरा एवं उज्जैन संसदीय सीट के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में उज्जैन जिले के बड़नगर रोड़ शो कर जनता से भाजपा को भारी मतों से विजय बनाए की अपील की।
धूप और तपिश की चिंता किये बगैर भारी मतदान करें
श्री सिंह ने बड़नगर में रोड़ शो के पश्चात जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में धूप और तपिश ज्यादा है लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा जनता का समर्थन और विश्वास मोदी जी के प्रति है। उन्होंने कहा कि एक वोट से देश का भविष्य और भाग्य का फैसला निर्धारित होगा। आपके एक वोट से आतंकवाद को करारा जवाब मिलेगा।
सांफ़ा बाँधकर रोड़ शो में शामिल हुई महिलाएँ
रोड़ शो के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं सांफ़ा बाँधकर व हाथों में पार्टी का झंडा लेकर रोड़ शो में आगे चल रही थी। वही युवा मोदी अगेन के टी शर्ट पहने मैं भी चौकीदार के नारे लगाते हुए चल रहे थे। शिवाजी रोड़ से धानमंडी, डाबरी चौक, जयस्तम्भ, मेवाड़ा माली सेरी, जुनाशहर, शांति निकेतन, एमपी चौक, गेंदबावडी से होकर गांधी चौक में रोड़ शो का समापन हुआ। रोड़ शो के दौरान नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा व आतिशबाजी कर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया। रोड शो के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदेश अध्यक्ष का साफा बांधकर पुष्पमाला से स्वागत किया।