ईडी ने अटैच की तायल समूह की 483 करोड़ की संपत्ति

नई दिल्ली । ईडी ने करोड़ों रुपये के एक बैंक कर्ज घोटाले में सख्त कार्रवाई करते हुए कोलकाता के एक व्यापारिक समूह की 483 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बताया कि फिलहाल कोलकाता के तायल ग्रुप ऑफ कंपनीज की मुंबई स्थित केएसएल एंड इंडस्ट्रीज की अस्थायी तौर पर समूह की कुछ अचल संपत्ति अटैच की गई है। ईडी ने बताया कि मनी लांड्रिंग निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अटैच की गई संपत्तियों में नागपुर के एक शॉपिंग मॉल में केएसएल एंड इंडस्ट्रीज के मालिकाना हक वाली 2,70,374 स्क्वॉयर फुट जगह भी शामिल है। ईडी के मुताबिक, तायल समूह और केएसएल समेत उसकी चार कंपनियों ने 2008 में बैंक ऑफ इंडिया और आंध्र बैंक से करीब 524 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। आरोप है कि तायल समूह के प्रमोटर प्रवीण कुमार तायल ने इस पैसे को शैल (मुखौटा) कंपनियों के जरिए इधर-उधर घुमाकर बाद में हड़प लिया और बैंकों का कर्ज नहीं लौटाया। ईडी ने सीबीआई की तरफ से इस मामले में दर्ज तीन एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बैंक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।