, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने ‘रंगमंच ऐक्टिव’ लॉन्च किया है, जो कि इसके दोनों ब्राण्ड्स डिश टीवी और डी2एच के लिये विज्ञापन रहित थियेटर-ऑन-डिमांड सेवा है। ‘रंगमंच ऐक्टिव’ एक अनूठी सेवा है, जिसमें जी इंटरटेनमेन्ट एंटरप्राइजेज लिमिटेड की व्यवसाय शाखा जी थियेटर की भागीदारी है और जो विभिन्न कलाकारों, कहानियों और जोनर्स वाले 100 से अधिक थियेटर प्ले उपभोक्ताओं तक पहुँचाती है। सब्सक्रिप्शन के बाद ये सेवा सभी सब्सक्राइबर्स के लिये पहले 7 दिन निशुल्क रहेगी और इसके बाद डिश टीवी पर चौनल नं. 356 और डी2एच पर 214 पर 75 रू. प्रतिमाह के शुल्क पर इसका आनंद उठाया जा सकेगा।
रंगमंच ऐक्टिव सेवा के तहत दर्शक भारत के सर्वश्रेष्ठ थियेटर कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद ले सकते हैं, जैसे सुमोना चक्रवर्ती, जिम सार्भ, रतन राजपूत, इरा दुबे, सोनाली कुलकर्णी, विक्रम गोखले, वरूण बडोला, आशीष विद्यार्थी, आदि। नई लॉन्च की गई ऐक्टिव सेवा पर लोकप्रिय भारतीय थियेटर शोज उपलब्ध होंगे, जैसे पुरूष, सखाराम बाइंडर, चोखेर बाली, वास्तव, हामिद भाई की कोठी, आदि।