अली फज़ल ने खुद को घर में बंद किया

 अभिनेता अली फज़ल ने   मशहूर सिरीज़ गेम ऑफ थ्रोन्स  इस शो के नवीनतम 8वें सीजन के सभी एपिसोड देखने का फैसला किया। ये वही वक़्त था जब उन्हें अपने अगले प्रोजेक्ट हाउस अरेस्ट की शूटिंग शुरू करनी थी। यह फिल्म समित बसु और शशांक घोष द्वारा निर्देशित एक सिचुएशनल कॉमेडी है और अली ने इसमें एक ऐसे इंसान की भूमिका निभाई है जो किसी वजह से अपने ही घर में कैद हो गया है। यह भूमिका उन्हें बिल्कुल सही वक़्त पर मिली जबकि अली ने सच में ही बाहरी दुनिया से जुड़े बगैर या किसी से भी बातचीत किए बिना लगातार अपने घर में दस दिन बिताए। अपने पसंदीदा टीवी शो को बिना अवरोध के देख पाना ही इस एक प्रकार के मैराथन की वजह थी, पर इस प्रक्रिया में उन्हें अगली फिल्म के अपने चरित्र को पूरी तरह महसूस करने का मौका भी मिल गया।