बस्ती। बुधवार को वृद्धाश्रम बनकटा में इण्डियन डेण्टल एसोसिएशन द्वारा चिकित्सकों ने आश्रम के 65 मरीजों के दांतों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवायें उपलब्ध करायी गई।
डा. विनायक जायसवाल, डा. दुर्गेश पाण्डेय, डा. वी.एन. पाण्डेय, डा. नवीन वर्मा ने वृद्धाश्रम के लोगों के दांत सम्बन्धी बीमारियों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया। इसी क्रम में एसोसिएशन की ओर से मरीजों में खाद्य पदार्थ वितरित किये गये।
वृद्धाआश्रम प्रबंधक अम्बिकेश्वर मणि त्रिपाठी ने डाक्टरों द्वारा निःशुल्क शिविर लगाये जाने की सराहना करते हुये कहा कि वृद्धा आश्रम के लिये सभी वर्गों का सहयोग और स्नेह आवश्यक है।
शिविर के संचालन में सर्वेश मिश्र, मेंहदी हसन, सुनील चौधरी, निर्मला पाण्डेय, पूजा शुक्ल, जगतराम, सुखराम, किरन, लक्ष्मीना, सुनीता, मालती आदि ने योगदान दिया।