समस्तीपुर । बिहार में बदमाशों के बुलंद होते हौसलों का एक और नमूना सामने आया है। ताजा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुवसर का है, जहां एक ही परिवार को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा। हादसे के बाद शिकायत करते हुए पीड़ित ने पुलिस को एक आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं। पूरे मामले में पीड़ित ने अपने भाई मोहम्मद नवाब, मोहम्मद जमाल समेत पांच अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी निजी भूमि पर जबरन आरोपी ने दीवार बना ली थी, इसका विरोध करने पर सभी ने उनके परिवार के लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों ने पुलिस को पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। यह वीडियो वायरल होते ही थानाध्क्षक ने बताया पीड़ित ने लिखित शिकायत दी हैं एवं आरोप में प्राथमिक दर्ज कराई गई है।