कम्प्यूटर बाबा ने पंकज संघवी के लिए मोर्चा सभाला

इंदौर, १५ मई । भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजयसिंह के लिए यज्ञ करने वाले कम्प्यूटर बाबा ने अब इंदौर से प्रत्याशी पंकज संघवी को विजयी बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इसके चलते वे कांग्रेसियों की बैठक भी करने जा रहे हैं। इसमें शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन सहित नागपुर के विधायक अशोक धावड, प्रभारी नीमिष शाह, कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा, अर्चना जायसवाल, शशि यादव, देवेंद्र सिंह यादव और सन्नी पठारे आदि मौजूद रहेंगे। चुनाव के अंतिम चरण में संघवी के जनसंपर्वâ में भी शामिल होंगे।