विश्व कप तक फिट हो जायेंगे रबाडा और स्टेन : गिब्सन

विश्व कप तक फिट हो जायेंगे रबाडा और स्टेन : गिब्सन केपटाउन। दक्षिण अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि विश्व कप शुरु होने से पहले तेज गेंदबाज डेल स्टेन और कागिसो रबाडा ठीक हो जायेंगे। दक्षिण अफ्रीका को 30 मई को मेजबान इंग्लैंड से पहला मैच खेलना है। स्टेन और रबाडा दोनों ही चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये थे। इन दोनो ने ही आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की थी। गिब्सन ने कहा ,‘‘ रबाडा और डेल दोनों को फिटनेस समस्या थी पर अब वे तेजी से फिट हो रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी भी फिट है। हम सब अलग अलग थे पर अब पूरी टीम एक है और बहुत अच्छा लग रहा है। हमने कल साथ में खाना खाया और विश्व कप की तैयारी शुरू की।’’