लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतगणना कार्य का प्रशिक्षण संपन्न

सागर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन में मतगणना कार्य के अंतर्गत आज महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, सागर में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, नेषनल प्रषिक्षण अधिकारी श्री वायपी सिंह, जिला प्रषिक्षण अधिकारी डा. धीरेन्द्र मिश्रा, डा. रमाकांत मिश्रा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा निर्वाचन में मतगणना की सामान्य जानकारी, सी.यू.पी.बी., ई.टी.पी.बी. व व्ही.व्ही.पेट, मतगणना प्रक्रिया और मतगणनाकर्मियों के दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया गया कि मतगणना सही व नियमित तरीके से सावधानीपूर्वक करना आवश्यक है मतगणनाकर्मियों को न्यायप्रिय व निष्पक्ष होना चाहिये तथा उनके व्यवहार में यह दिखना भी चाहिये। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर में 23 मई को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी तथा सभी मतगणनाकर्मियों को मतगणना हॉल में प्रातः 6ः30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन में विधानसभावार मतगणना की जायेगी।
प्रशिक्षण में मतगणना संबंधी आवश्यक नियमों के साथ ही गणना हॉल, प्रवेश पात्रता, आवश्यक सामग्री, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल, व्ही.व्ही.पेट पेपर पर्चियों की गणना प्रक्रिया, मतपत्र लेखा, रिकॉर्ड किये गये मतपत्रों का लेखा, ई.टी.पी.बी. डाक मतपत्रों की गणना प्रकिया, कंट्रोल यूनिट से मतों गणना प्रक्रिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि गणना हॉल में मोबाईल/सेल फोन, अनाधिकृत अधिकारी/कर्मचारी, अनाधिकृत वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी, धूम्रपान आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
सोनी, 15मई19