श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन 19 मई तक

। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है।
योजनांतर्गत मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9 वीं एवं 11 वीं में रिक्त सीटों हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन श्रमोदय आवासीय विद्यालय पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन एम पी ऑनलाइन के माध्यम से किए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2019 है। प्रवेश परीक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत विवरण श्रमोदय आवासीय विद्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध है। ऑफलाइन आवेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाऐंगे। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सागर संभाग सागर से संपर्क किया जा सकता है ।
सोनी, 15मई19