वाराणसी, 15 मई (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि पूरे देश को इसी तरह के हालात में लाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार जमीन तैयार कर रही है।
अपनी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये श्री नंदा ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा झूठे वादे कर सत्ता में आयी थी, लेकिन जब पूरे नहीं कर पायी तो लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये देने के साथ ही ‘अच्छे दिन’ लाने का वादा किया था ,लेकिन स्थिति यह है कि बेरोजगारी पहले से भी अधिक बढ़ गई है। नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय संविधान की मूल भावाना धर्मनिपेक्षता है, लेकिन भाजपा कभी मंदिर,कभी गाय तो कभी धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रही है।
श्री नंदा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा), सपा और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन बड़ी संख्या में सीटे जीतेगी।