मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव शाजापुर में निर्वाचन की तैयारियों की आज समीक्षा करेंगे

शाजापुर । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कांताराव 16 मई को शाजापुर में संसदीय क्षेत्र 21-देवास (अजा) के निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 16 मई को प्रात: 9.30 बजे से 10.20 बजे तक निर्वाचन के संबंध में जिले की समीक्षा करेंगे। प्रात: 10.20 बजे से 10.30 बजे तक संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षकों के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरांत वे प्रात: 10.40 बजे तक राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी नवीत धुर्वे ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने के इच्छुक सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि से अनुरोध किया है कि वे 16 मई को प्रात 10.15 बजे कलेक्टर कार्यालय के विवेकानंद हॉल में उपस्थित रहें।