किसान के सत्यापन के बाद ही होगी समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी

खण्डवा । समर्थन मूल्य पर चना खरीदी का कार्य जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि 14574 में से 5131 किसानों से चना खरीदी का कार्य किया जा चुका है। समर्थन मूल्य पर चना खरीदी सुविधा का लाभ व्यापारीगण न उठा सके, इसके लिए किसानों का सत्यापन किया जायेगा। चना बेचने के लिए आने वाले किसानों आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक, पटवारी अभिलेख के आधार पर किसानों की जानकारी का सत्यापन किया जायेगा। साथ ही चना बेचने के लिए आने वाले वाहनों के नम्बर तथा वाहन मालिक व ड्राइवर के मोबाइल नम्बर की जानकारी भी दर्ज की जायेगी। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी के रूप में जिला विपणन अधिकारी श्री विनोद उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी के रूप में श्री रोहित देवल, संजय पाटिल, सुनील नागराज, निशा सावनेर, प्रदीप मिश्रा, दिगेन्द्र सिंह, दानिश खान, चंन्द्रशेखर बारोड को नियुक्त किया गया है।