इन्दौर । कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन सेंगर, चिंटू चोकसे, राजेश चौकसे के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 30, 31 एवं वार्ड 28 की गलियों और बस्तियों में जनसंपर्क किया। इस दौरान रहवासियों ने संघवी का जोरदार स्वागत किया। वहीं मालवीय नगर में हो रहे विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिजन देवीलाल परिचय एवं शिवकुमार चौहान ने संघवी को पुष्पमाला पहनाकर चुनाव में जीत के लिए अपना आर्शिवाद दिया। वहीं बर्फानी धाम, सोलंकी नगर और मालवीय नगर में रहवासियों ने अपने क्षेत्र की पेयजल समस्या आदि से अवगत कराया।
संघवी सुबह वार्ड क्रमांक 31 के रिंग रोड़ चौराहा स्थित बापू नगर पहुंचे, जहां पहले से मौजुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल ढ़माको के साथ पुष्पमाला पहना कर संघवी का जोरदार स्वागत किया। संघवी ने बापू गांधी नगर रिंग रोड़ चौराहा, नैनो सिटी, भुसा मंड़ी, श्रद्धाश्री कॉलोनी में घर- घर जाकर लोगों से भेंट समस्याओं की जानकारी ली। यहां जनसंपर्क करने के पश्चात संघवी महेश नगर सोलंकी नगर, बर्फानी धाम होते हुए मालवीय नगर की गलियों में घूमें। कांग्रेस के ब्लॉक एंव वार्ड पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी का जगह-जगह लगाए मंचो से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर युवा नेता विक्की रघुवंशी, शैलेष केमरे, आशीष ठाकुर, बबलु ठाकुर, दीपू सेंगर आदि ने संघवी का स्वागत कर बस्तियों में जनसंपर्क कराया। वार्ड क्रमांक 30 के मालवीय नगर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विपीन खुजनेरी, पार्षद चिंटू चौकसे, अशोक पाल आदि ने लोगों की समस्याओं से रूबरू कराया। लोगों की समस्याए सुनने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार गरीब, मजदूर एवं किसान के हित में अनेक काम कर रही है। आप कांग्रेस पार्टी को विजय बनाईए हम आपकी कॉलोनियों का समुचित विकास करेंगे और आप सब को पर्याप्त पेयजल मिले, इसके लिए प्रयास करेंगे। जनसंपर्क के दौरान मालवीय नगर में दो स्थानों पर विवाह समारोह भी चल रहे थे। शादी में मौजूद परिवार ने पंकज संघवी का ढोल-ढमाके के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पंकज संघवी का काफिला अपने निर्धारित जनसंपर्क के कार्यक्रम के तहत अनुप टॉकीज़ मेन रोड़, शक्ति नगर, राम नगर और मेघदूत नगर के लिए रवाना हो गया। जनसम्पर्क में रोहन वर्मा, मोहिन्दर वर्मा ‘रोहित’, दीपू सेंगर, विरेन्द्र चौकसे, हरिश चौपड़ा, हुकमसिंह सोलंकी, शिवकुमार चौहान, कन्हैया चौहान, हनी पांडे, दीपू वर्मा, नरेन्द्र चौहान, सुभाष गुणावदे, अशोक वर्मा, पृथ्वी सोलंकी, अनिल पांण्डे, रचित पाल आदि मौजूद थे।
उमेश/पीएम/15 मई 2019