अमे‎रिकी बाजार मजबूती के साथ बंद

मुंबई । यूरोपीय ऑटो पर टैरिफ प्लान टलने से कल अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए। ऑटो टैरिफ टलने से अमे‎रिकी बाजार में मजूबती आई। कल डाओ निचले स्तरो से 190 अंक सुधरा। यूरोपीय ऑटो पर ट्रैरिफ छह माह के लिए टलने की खबरें आने के बाद बाजार में जोश आया। 18 मई तक ऑटो टैरिफ पर फैसला होना है। ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई। ट्रंप आज इमिग्रेशन पॉलिसी पर अहम एलान कर सकते हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 115.97 अंक की मजबूती के साथ 25,648.02 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 87.65 अंक की मजबूती के साथ 7,822.15 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 16.55 अंक की बढ़त के साथ 2,850.96 के स्तर पर बंद हुआ है।
सतीश मोरे/16मई