ग्वालियर ।जीवाजी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन १ जून से किया जाएगा। इसे ग्वालियर साहित्य संस्था की ओर से कराया जाएगा। इसका विषय ‘साहित्य में लोकमंगल की अवधारणा एवं जीवन मूल्य’ रखा गया है। जेयू के हिंदी विभाग की डॉ. वंदना कुशवाह ने बताया कि इस शोध संगोष्ठी के आयोजन समिति का अध्यक्ष डॉ. भगवानस्वरूप चैतन्य को बनाया गया है।
राजेश शर्मा / १६ मई २०१९