भगवान गौतम बुद्ध की जयंती १८ मई को मनेगी

भिंड । अखिल भारतीय कोली समाज द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की जयंती १८ मई को मनाया जाएगा। यह जानकारी समाज के अध्यक्ष जुग्गीलाल शाक्य ने दी। उन्होंने बताया कि कबीर आश्रम सावित्र नगर में सुबह ८बजे मनाई जाएगी। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहेंगे। साथ ही समाज के शिवचरन साहब, कल्याण सिंह, रामधनी शाक्य, रामस्वरूप शाक्य, नेत्रपाल सिंह शाक्य, डॉ. जितेंद्र शाक्य,बाबा हरिदास महाराज, डॉ. प्रीतम सिंह शाक्य, डॉ. विश्राम सिंह शाक्य, डॉ. रामकुमार, रामरतन शाक्य आदि मौजूद रहेंगे।
राजेश शर्मा / १६ मई २०१९